Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में स्वागत की भव्य तैयारियां

हमें फॉलो करें अमेरिका में स्वागत की भव्य तैयारियां
, मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (10:54 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले वहां रहने वाले सैकड़ों भारतवंशी उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। 'अमेरिका वेलकम्स मोदी' नाम से न्यूयॉर्क में यूएन हेड क्वार्टर्स के सामने 27 सितंबर को रैलियों की योजना है। तब मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करेंगे।

आयोजकों ने लोगों में बांटने के लिए 'अमेरिका वेलकम्स मोदी' लिखी टी-शर्ट विशेष रूप से बनवाई हैं और बड़े बैनर तथा पोस्टर भी तैयार किए हैं। इसी तरह वॉशिंगटन में अनेक भारतीय अमेरिकी लोग 30 सितंबर को वाइट हाउस के सामने स्वागत रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। उस दिन मोदी अमेरिकी प्रेजिडेंट बाराक ओबामा से उनके ओवल ऑफिस में मिलेंगे।


न्यूयॉर्क के समारोह का आयोजन इंडियन-अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम कई अन्य संगठनों के साथ मिलकर करेगा, वहीं वाइट हाउस की रैली की योजना यूएस इंडिया डेमोक्रेसी फोरम ने बनाई है। अनेक लोग मोदी का मास्क लगाकर इस समारोह में शामिल होंगे, वहीं यूएन हेडक्वार्टर के बाहर मोदी के दो कट-आउट लगाए जाएंगे जिनके साथ लोग अपनी फोटो खिंचवा सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi