Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसाराम की गुरुनानक से तुलना, सिख भड़के

हमें फॉलो करें आसाराम की गुरुनानक से तुलना, सिख भड़के
जम्मू , मंगलवार, 27 अगस्त 2013 (17:49 IST)
FILE
जम्मू। गुरुनानकदेव से विवादस्पद प्रवचनकर्ता आसाराम की तुलना करने वाली आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे की टिप्पणी पर बिफरे अनेक सिख संगठनों ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। सिख संगठनों ने विवादस्पद प्रवचनकर्ता की प्रवक्ता की गिरफ्तारी की भी मांग की।

यूनाइटेड सेक्यूलर फोरम के झंडे तले अनेक सिख संगठनों ने जम्मू प्रेस क्लब के समक्ष आज विरोध प्रदर्शन किया और आसाराम की प्रवक्ता की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की।

एक प्रदर्शनकर्ता ने कहा, हम ऐसे किसी शख्स (आसाराम) की प्रतिनिधि की असभ्‍य टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं जिस पर अपने जोधपुर आश्रम में किसी अवयस्क लड़की के बलात्कार जैसे घृणित अपराध का आरोप लगाया गया है। उसने कहा, हम प्रवक्ता की गिरफ्तारी और आसाराम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति ने नई दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस थाने में आसाराम ट्रस्ट की मीडिया सलाहकार नीलम दुबे के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद नीलम के खिलाफ समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का एक मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रवक्ता ने हाल में एक हिंदी समाचार चैनल पर चर्चा के दौरान एक अवयस्क लड़की का बलात्कार करने के आसाराम पर लगे कथित आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए गुरुनानक, गौतम बुद्ध और अन्य धार्मिक हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi