Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नारायण साईं का बयान, पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ

हमें फॉलो करें नारायण साईं का बयान, पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ
अहमदाबाद , बुधवार, 28 अगस्त 2013 (22:04 IST)
FILE
अहमदाबाद। विवादों में घिरे धार्मिक प्रवचनकर्ता आसाराम के पुत्र नारायण साईं ने कहा कि उनके पिता के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की मानसिक रूप से असंतुलित है।

साईं ने राजकोट में अपने समर्थकों से कहा, वह दो से ढाई घंटे तक स्नान करती थी। यहां तक कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा गुरुकुल में अवकाश के दौरान भी वह नहाने में 45 मिनट लेती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए उसके अभिभावक उसे छिंदवाड़ा से जोधपुर आसाराम बापू के पास ले गए थे।

आसाराम (72) के खिलाफ 16 साल की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस मामले के सिलसिले में जोधपुर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के लिए मंगलवार को समन दिया गया। समन लेने के लिए करीब छह घंटे तक प्रतीक्षा कराई गई।

आसाराम को समन दिए जाने के अलावा छिंदवाड़ा गुरुकुल के प्रबंधक, होस्टल वार्डन और जोधपुर में आसाराम के साथ मौजूद सहायक को भी नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की आसाराम के छिंदवाड़ा गुर कुल में 12वीं की छात्रा थी और उसे जोधपुर आश्रम भेजा गया था।

आसाराम ने दावा किया है कि वे निर्दोष हैं और नाबालिग लड़की को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। पुलिस ने कहा कि आसाराम ने मामले में पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

जोधपुर पुलिस ने आसाराम को निर्देश दिया है कि नोटिस प्राप्त करने के बाद चार दिनों के अंदर पूछताछ के लिए पेश हों। शुरुआती जांच में उनके खिलाफ जांच के लायक प्रथम दृष्टया मामला होने के बाद समन जारी किए गए।

पुलिस के अनुसार आसाराम को 30 अगस्त या उसके पहले पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है। आसाराम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 342, 506 और 509 तथा बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाव कानून तथा किशोर न्याय कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि युवकों के एक समूह ने नागपुर के पास फेतरी इलाके में आसाराम के आश्रम में कथित रूप से तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि करीब 25-30 युवक परिसर में घुस आए और स्वागत कक्ष के आसपास तोड़फोड़ की और शीशे तोड़ दिए। उन्होंने आसाराम के कुछ अनुयायियों के साथ हाथापाई भी की।

यह घटना उस समय हुई जब कुछ अनुयायी आश्रम परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे थे। सहायक पुलिस निरीक्षक केबी उइके ने बताया कि श्रद्धालुओं ने एक कथित हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi