Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'किडनी कुमार' काठमांडू लाया गया

हमें फॉलो करें 'किडनी कुमार' काठमांडू लाया गया
काठमांडू (भाषा) , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008 (13:02 IST)
भारत के अब तक के सबसे बड़े किडनी रैकेट के कथित मुख्य साजिशकर्ता डॉ. अमित कुमार को भारतीय सीमा के पास एक जंगल रिसोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद काठमांडू लाया गया।

कुमार को दक्षिणी नेपाल के चितवन से सड़क मार्ग के जरिये यहाँ लाया गया और उसे काठमांडू पुलिस को सौंप दिया गया।

उपपुलिस महानिरीक्षक किरण गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसे हनुमानढोका पुलिस थाने में रखा गया है। गौतम ने बताया कि डॉ. अमित से जल्दी ही पूछताछ की जाएगी।

40 वर्षीय कुमार को कल शाम पाँच बजे चितवन में होटल 'वाइल्ड लाइफ' से गिरफ्तार किया गया था। पिछले एक दशक में 500 से अधिक गैर कानूनी किडनी प्रतिरोपण ऑपरेशन करने वाले डॉ. अमित की पिछले पखवाड़े से तलाश हो रही थी।

हरियाणा तथा कुछ अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा वांछित कुमार को होटल में चेकइन करने के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। भारतीय सीमा के समीप रक्सौल से 60 किलोमीटर दूर स्थित इस होटल से डॉ. अमित के साथ उसके एक सहयोगी मनीष सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उसके कब्जे से 9 लाख 36 हजार रुपए, 1 लाख 45 हजार यूरो और 18 हजार 900 अमेरिकी डॉलर मूल्य के बैंक ड्राफ्ट भी बरामद किए हैं।

24 जनवरी को अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट के प्रकाश में आने के बाद इंटरपोल द्वारा डॉ. अमित के खिलाफ 'रेड कॉर्नर' नोटिस जारी किया गया था।

इस बीच सीबीआई निदेशक विजय शंकर ने दिल्ली में कहा कि वे डॉ. अमित को भारत के हवाले किए जाने के लिए नेपाली प्रशासन से संपर्क करेंगे।

गौतम ने इससे पूर्व स्थानीय दैनिक 'हिमालय टाइम्स' को बताया था कि यदि नेपाल में किडनी रैकेट में डॉ. अमित का शामिल होना साबित हो जाता है तो उसके खिलाफ नेपाल की अदालत में ही मामला चलाया जाएगा। अन्यथा उसे भारत के हवाले किया जा सकता है। नेपाल पुलिस अपने देश के किडनी प्रतिरोपण कांडों से कुमार का संपर्क होने की जाँच कर रही है।

किडनी किंग डॉ. अमित गिरफ्तार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi