Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोषण से पनपता है नक्सलवाद: राहुल

हमें फॉलो करें शोषण से पनपता है नक्सलवाद: राहुल
कांग्रेस महासचिव व सांसद राहुल गाँधी ने लगातार बढ़ रहे नक्सलवाद पर चिंता जताते हुए कहा है कि नक्सलवाद के पैर पसारने के पीछे गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी और शोषण प्रमुख वजह है।

उन्होंने कहा कि जहाँ सरकार और जनता के बीच दूरी रहेगी, वहीं नक्सलवाद शुरू होगा। देश में वर्ग व वर्णवाद की व्यवस्था बदलने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा व जात-पात की बजाय हिन्दुस्तानी के रूप में होनी चाहिए।

नक्सलवाद को खत्म करने के उपायों पर गाँधी ने कहा कि सरकार की योजनाएँ ग्रामीण-दूरस्थ क्षेत्र के लोगों तक पहुँचेंगी, तभी इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों के खुलने का ठिकाना नहीं है। अधिकांश शिक्षक, डॉक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारी शहरी-कस्बाई क्षेत्रों में रहकर सरकारी ड्यूटी निभाते हैं। नक्सलियों के दहशत में विकास के काम प्रभावित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi