Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरएसएस ने अगाथा को सराहा

हमें फॉलो करें आरएसएस ने अगाथा को सराहा
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 1 जून 2009 (23:28 IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने तुरा से राकांपा सांसद अगाथा संगमा की राज्य मंत्री के रूप में हिंदी में शपथ लेने पर प्रशंसा की है।

संघ ने अपने मुखपत्र पांचजन्य के संपादकीय में कहा है कि संप्रग सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अगर कोई क्षण सम्मोहित करने वाला था तो वह था संगमा का हिंदी में शपथ लेना।

संगमा के कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए पांचजन्य ने कानपुर से सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल की निंदा भी की है, जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली।

संपादकीय में कहा गया है यह उस नेता के लिए सबक है, जो कानपुर से चयनित हुए और जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली।

संपादकीय में संगमा के पिता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की भी प्रशंसा की गई है। पांचजन्य के अनुसार पीए संगमा ने अपनी बेटी को राजनीति का पहला सबक सिखा दिया है कि अंग्रेजी के प्रभुत्व से प्रभावित होने के बाद भी हिंदी ही देश के लोगों को बाँध सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi