Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाजार में बजट से बहार

हमें फॉलो करें बाजार में बजट से बहार
मुबंई , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (18:22 IST)
FILE
घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को आम बजट पर उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया देते हुए अच्छी रफ्तार पकड़ी। हालाँकि संसद में बजट पेश होने के बाद बाजार को ज्यादा वक्त नहीं मिला लेकिन दो-तीन घंटे के अंदर ही दोनों सूचकांको में अच्छा इजाफा दर्ज हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 176 अंकों की तेजी के साथ 16429.55 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 4922.30 अंक पर बंद हुआ।

यह पहली बार है जब आम बजट के बाद बाजार अगले तीनों दिन के लिए बंद हो रहे हैं। आम तौर पर बजट को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया ज्यादातर नकारात्मक रहती आई है। चूँकी बाजार को अर्थव्यवस्था की सेहत का पैमान माना जाता है तो इस नजरिए से वर्ष 2010-11 के बजट पर बाजार की प्रतिक्रिया बेहतर ही रही।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए जहाँ कृषि रक्षा, सामाजिक क्षेत्र, आधारभूत ढाँचे और ग्रामीण एवं शहरी विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आवंटन में भारी वृद्धि की घोषणा की। वहीं अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के मद्देनजर प्रोत्साहन पैकेज को आंशिक रूप से वापस लेने का ऐलान भी किया। सबसे बड़ी राहत महँगाई का बोझ झेल रहे वेतनभोगियों को आयकर सीमा में छूट के तोहफे के रूप में मिली।
बाजार पर इसका अच्छा असर दिखाई दिया। ऑटो, धातु, बैंकिंग, रियलटी और तेल एंव गैस समेत बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे।

सकारात्मक बजट की उम्मीद में सेसेंक्स में कारोबार बढ़त के साथ 16255.33 अंक पर शुरू हुआ। बीच सत्र में यह 16669.25 अंक उपर और 16249.67 नीचे में जाकर आखिर में कल के 16254.20अंक के मुकाबले 175.35 अंक यानी 1.08 प्रतिशत चढ़कर 16429.55अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी ने 4858.50अंक पर स्थिर शुरुआत की। यही इसका न्यूनतम स्तर भी रहा। हालाँकि बीच सत्र में यह 4992.00अंक के उँचे स्तर तक उछला और आखिर में पिछले कारोबारी दिवस के 4858.50 अंक की तुलना में 62.55 अंक यानी 1.29 प्रतिशत उठकर 4922.30 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप 92.76 अंक तेज होकर 6397.82 अंक और स्मालकैप 86.45 अंक चढ़कर 8067.40अंक के स्तर तक पहुँचा। बीएसई में कुल 2874 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1848 लाभ में और 942 नुकसान में रहीं जबकि 84 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi