Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय महादेवन को भाईं जर्मनी की स्वेंजा

हमें फॉलो करें भारतीय महादेवन को भाईं जर्मनी की स्वेंजा
ND

किसी ने सच ही कहा हैं कि जोड़ियाँ तो आसमान में बनती हैं। प्यार करने वाले, इंसान द्वारा बनाई सरहदों को नहीं मानते। जिन्हें रब मिलाना चाहता है, तकदीर उनके लिए रास्ता ढूँढ ही लेती है। ऐसा ही कुछ हुआ है सुखलिया निवासी केएम बालासुब्रमणियम और पार्वती बालन के बेटे केबी महादेवन के साथ। कनाडा में नौकरी करने वाले महादेवन 20 अक्टूबर को जर्मनी की स्वेंजा सिवर्स के साथ सात जन्मों के बंधन में बँधने जा रहे हैं।

कनाडा में पर्यटन इंडस्ट्री में नौकरी करने वाले महादेवन का दिल साथ काम करने वाली जर्मनी की स्वेंजा सिवर्स पर आ गया। महादेवन ने स्वेंजा के माता-पिता से बात की। जर्मन पुलिस में कार्यरत स्वेंजा के पिता ने अपनी बेटी के दिल का हाल जान महादेवन को जर्मनी बुलाया और शादी के लिए हाँ कर दी।

सुब्रमणियम बताते हैं कि महादेवन ने जब हमसे इस बारे में बात की तो मुझे तो कोई एतराज नहीं था लेकिन मेरी पत्नी ने इसका खासा विरोध किया।

उनका कहना था कि एक जर्मन लड़की भारतीय परिवेश में कैसे एडजस्ट कर सकेगी। लेकिन महादेवन और स्वेंजा के प्यार को देखते हुए हमने हामी भर दी और खुशी-खुशी शादी की तैयारियों में लग गए। हमें पूरी उम्मीद है कि स्वेंजा भले ही जर्मनी में पली बड़ी हो, लेकिन वह जल्द ही भारतीय परिवेश में ढल जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi