Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पेस टिकट को लेकर अटका भारतवंशी दंपति का तलाक

हमें फॉलो करें स्पेस टिकट को लेकर अटका भारतवंशी दंपति का तलाक
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (18:06 IST)
लंदन। ब्रिटेन में एक भारतीय मूल के एक दंपति का तलाक का मुकदमा एक स्पेस ट्रेवल के टिकट को लेकर फंसा हुआ है। इस टिकट का मूल्य 160,000 पाउंड (करीब एक करोड़ 34 लाख रु.) है और इसके मालिकाना हक को लेकर एक पत्रकार और ब्लागर मीरा मानेक और बिजनेसमैन आशीष ठक्कर के बीच कोर्ट में खींचतान जारी है। हालांकि दोनों ने तलाक लेने का फैसला तो 2013 में ही ले लिया था लेकिन तलाक की शर्तें तय नहीं हो पा रही हैं और मामला कोर्ट में है। मीरा ने आशीष से स्पेस टिकट में भी हिस्सेदारी मांगी है। विदित हो कि यह टिकट स्पेस जाने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट का है। 
 
मीडिया समाचारों के अनुसार, लंदन हाईकोर्ट की फैमिली डिवीजन में डिवोर्स सेटलमेंट की सुनवाई में वर्जिन गैलेक्टिक फ्लाइट के स्पेस टिकट पर भी विचार किया। कोर्ट में मीरा की ओर से कहा गया कि यह टिकट भी आशीष की प्रॉपर्टी का हिस्सा है। इसके आधार पर उनकी पूरी दौलत की जांच होनी चाहिए और इसमें से उन्हें समुचित हिस्सा मिलना चाहिए। पूर्व पत्नी का कहना है कि टिकट को प्रॉपर्टी का हिस्सा मानते हुए इसमें से भी उन्हें हिस्सेदारी दी जाए। 
 
इस कारण से आशीष पर इस टिकट को बेचने के लिए भी दबाव बन रहा है। विदित हो कि आशीष  
उन पहले कुछ लोगों में से थे, जिन्होंने स्पेस जाने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट का टिकट 1.34 करोड़ रु. में खरीदा था। वर्जिन एयरलाइंस के मालिक रिचर्ड ब्रेन्सन ने स्पेस में पहली कमर्शियल फ्लाइट भेजने का ऐलान किया था।
 
हालांकि पहली फ्लाइट की टेस्टिंग में हो रही देरी के चलते अब तक उड़ान नहीं भरी जा सकी है। ऐसे में आशीष अपनी टिकट की रकम वापस ले सकते हैं। सोमवार (6 फरवरी, 2017) से शुरू होने वाली पांच दिन की सुनवाई में आशीष की प्रॉपर्टी तय होगी। इसके बाद तय होगा कि मीरा को उसमें कितनी हिस्सेदारी मिलेगी? 
 
आशीष की ओर से दावा किया गया है कि उनके नाम पर सिर्फ 445,532 पाउंड (3 करोड़ 73 लाख रुपए) की प्रॉपर्टी है। लेकिन मीरा का दावा है कि आशीष के पास अरबों रुपए हैं और वे अपनी प्रॉपर्टी छिपा रहे हैं ताकि उन्हें सम्पति में कम से कम हिस्सा देना पड़े। 
 
ब्रिटेन के लीसेस्टर में पैदा हुए आशीष दुबई स्थित एक कारोबारी हैं और मारा ग्रुप के मालिक हैं। 
उनके परिवार को पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा से तानाशाह ईदी अमीन के दौर में निर्वासित कर दिया गया था और ये लोग ब्रिटेन में बस गए। आशीष ने 2008 में फूड राइटर और ब्लॉगर मीरा मानेक से शादी की थी लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए।
 
ब्रिटेन में भारतीय मूल के इस दंपति के बीच तलाक का मामला चल रहा है लेकिन दोनों के बीच टकराव 1,60,000 पाउंड के उस टिकट को लेकर बढ़ गया है जो ब्रिटिश उद्यमी रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान के लिए बुक कराया गया है। 33 वर्षीय ब्लॉगर मीरा मनेक ने दावा किया है कि उसके पति आशीष ठक्कर अरबपति हैं और उनके पास 1.60 लाख पौंड की कीमत वाला वर्जिन गैलेक्टिक की अंतरिक्ष यात्रा का टिकट भी है। 
 
उन्होंने तर्क दिया कि इस टिकट को भी आशीष की संपत्ति का हिस्सा मानना चाहिए। जबकि आशीष का कहना है कि उसकी कुल संपत्ति साढ़े चार लाख पाउंड ही है। माना जा रहा है कि ठक्कर को तलाक मामले में समझौता करते हुए अपना यह टिकट बेचना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि मीरा माणिक अपने पति के खिलाफ ब्रिटिश हाईकोर्ट पहुंचने वाली हैं जहां वह आशीष के इस दावे को चुनौती देंगी जिसके मुताबिक उनके शौहर के पास सिर्फ 4,45,542 पाउंड की संपत्ति है। स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, 33 साल की फूड राइटर और ब्लॉगर मीरा का कहना है कि आशीष अरबपति हैं और वह जो संपत्ति का ब्यौरा दे रहे हैं, वह दरअसल पूरी नहीं है।
 
अब ब्रिटिश हाइकोर्ट इस मामले की सुनवाई सोमवार से शुरू करेगी जहां यह तय किया जाएगा कि ठक्कर की संपत्ति का कूल मूल्य कितना है और उसमें से कितना तलाक के बाद माणिक को मिलना चाहिए। ठक्कर दुबई के व्यापारी हैं और मारा ग्रुप के मालिक बताए जाते हैं। लेकिन ठक्कर ने हाइकोर्ट में कहा है कि मारा ग्रुप की उत्तराधिकारी दरअसल उनकी मां और बहन हैं और इस पर उनका पूरी तरह से स्वामित्व नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जया एकादशी : व्रत विधि आरती एवं प्रामाणिक व्रत कथा...