Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेडरल एविएशन में अहम पद पर भारतीय की नियुक्ति

हमें फॉलो करें फेडरल एविएशन में अहम पद पर भारतीय की नियुक्ति

भाषा

वॉशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के एक अहम पद पर नियुक्त किया गया है।
 

 
रवि चौधरी को 9 विभिन्न क्षेत्रों में उड्डयन संचालन की देखरेख और क्रियान्वयन का प्रभार सौंपा गया है।
 
वायुसेना के पूर्व अधिकारी चौधरी पर एफएए में क्षेत्रीय एवं केंद्रीय संचालन के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करते हुए 28.8 करोड़ डॉलर के बजट को क्रियान्वित करने और देशभर के 9 क्षेत्रों में 2,100 से ज्यादा संघीय कर्मचारियों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी।
 
इससे पहले चौधरी ने एयर फोर्स डिस्ट्रिक्ट ऑफ वॉशिंगटन के एंड्रयूज वायुसेना बेस में 21 साल तक सेवा दी।
 
मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि नेशनल एरोस्पेस सिस्टम के लिए केंद्रीय सहयोग के अलावा एआरसी के लिए उपसहायक प्रबंधक के रूप में वे अभियानों के क्षेत्रों में सुरक्षा, नीति, आपात स्थिति के लिए मुस्तैदी और प्रतिष्ठान प्रबंधन आदि के लिए एफएए और परिवहन विभाग की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जिम्मेदार हैं।
 
वे सी-17 पायलट हैं और वायुसेना में रहते हुए उन्होंने विभिन्न कमानों, संचालन, इंजीनियरिंग और वरिष्ठ कर्मचारी कार्यों को अंजाम दिया है।
 
वे पेंटागन में एक भाषण लेखक रह चुके हैं। इसके अलावा वे वायुसेना कार्यकारी कार्य समूह के सचिव के रणनीतिक योजनाकार और वायुसेना की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए स्टाफ उप प्रमुख रह चुके हैं।
 
6 मई 2014 को चौधरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियाई अमेरिकियों एवं प्रशांत द्वीपवासियों पर बने राष्ट्रपति के परामर्श आयोग का सदस्य नियुक्त किया था।
 
इस भूमिका के तहत वे राष्ट्रपति को इस समुदाय के आर्थिक एवं सामुदायिक विकास, सार्वजनिक एवं निजी समन्वय, स्वास्थ्य, शिक्षा और वरिष्ठों को सहयोग के लिए कार्यकारी शाखा द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर सलाह देते हैं।
 
चौधरी ने एयर फोर्स एकेडमी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री, एयर यूनिवर्सिटी से ऑपरेशनल आर्ट्स एंड साइंस में एमए किया है। उन्होंने नासा के स्नातक शोधार्थी के रूप में सेंट मेरीज यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एमएस किया है। 

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi