Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण त्रयोदशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु अस्त (पश्चिम), शिव चतुर्दशी
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

गूँजी मौला मुबारक की सदाएँ

सालगिरह की खुशी जुलूस में दिखी

हमें फॉलो करें गूँजी मौला मुबारक की सदाएँ
ND
ND
इंदौर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब की 99वीं सालगिरह की खुशी में बोहरा समाज का भव्य जुलूस सियागंज मस्जिद से मुख्य आमिल जनाब जुजरभाई साहब जकवी की सदारत व अंजुमने सैफी दाऊदी बोहरा के तत्वावधान में निकला। जुलूस में मअवीन आमिल जनाब मुफद्दल भाई, सैफी मोहल्ला के आमिल शेख अली हुसैन भाई खेड़ीवाला, सियागंज के आमिल शेख मुस्तुफा भाई व बदरी बाग के आमिल शेख मुर्तुजा भाई भी शामिल थे।

सियागंज मस्जिद के बाहर लगे सलामी मंच से मुख्य आमिल ने जुलूस की सलामी ली। इस अवसर पर संभागायुक्त बसंत प्रतापसिंह, सांसद सुमित्रा महाजन, सांसद सज्जनसिंह वर्मा, विधायक अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल व तुलसी सिलावट के साथ ही आनंद मोहन माथुर, डॉ. भरत छापरवाल, मुकुंद कुलकर्णी, सरोज कुमार, पार्षद छोटे यादव, अनवर कादरी आदि ने डॉ. सैयदना साहब की सालगिरह की मुबारकबाद आमिल साहब को पेश की।

जुलूस सियांगज मस्जिद से सैफी होटल चौराहा, जवाहर मार्ग, बंबई बाजार चौराहा, छोटा सराफा, बोहरा बाजार, मारोठिया बाजार होता हुआ बोहरा बाखल मस्जिद पर समाप्त हुआ। ढोल-ताशा पार्टी जुलूस में सबसे आगे जुलूस की आमद का ऐलान करते हुए चल रहे थी।

webdunia
ND
IFM
इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी के साथ ही विभिन्न मोहल्लों की तंजीम कमेटी के सदस्य, सैफी स्कूल का स्काउट बैंड, एमएसबी बैंड, एबीएन बैंड के साथ-साथ बुरहानी गार्ड्स के चार स्कॉउट बैंड धुन बजाते हुए चल रहे थे। बग्गियों में बच्चे 99वीं मिलाद मुबारक की तख्तियाँ लेकर बैठे थे। जुलूस का विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया। महू, बेटमा व आसपास के समाजवासी भी जुलूस में शामिल हुए।

जूलूस की संपूर्ण व्यवस्था शबाबुल ईदुज जाहाबी द्वारा की गई थी। जगह-जगह जुलूस में शामिल समाजवासियों को टॉफी, शर्बत व आइसक्रीम पेश किया गया तथा आतिशबाजी कर भी खुशी मनाई गई। समाजजनों ने धर्मगुरु की सालगिरह की खुशी में अपने घरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी कर रखी है। समाज के मजहर हुसैन सेठजी वाला एवं बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने बताया कि सैयदना साहब अपना जन्मदिन 4 अप्रैल को मुंबई में मनाएँगे। इस अवसर पर होने वाली वाअज का सीधा प्रसारण सैफीनगर मस्जिद में सुबह 9.30 बजे से होगा।

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब की सालगिरह के अवसर पर मुख्य आमिल जुजरभाई साहब को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया व धर्मगुरु के चिरायु होने की कामना की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत पाल व प्रवक्ता जौहर मानपुर वाला ने भी धर्मगुरु के दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुबारक खान आदि ने भी मंच से जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi