Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तीफा दें प्रधानमंत्री-सुषमा

हमें फॉलो करें इस्तीफा दें प्रधानमंत्री-सुषमा
सिलचर , बुधवार, 30 मार्च 2011 (01:06 IST)
FILE
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की माँग की।

सिलचर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वे विभिन्न घोटालों में संलिप्त भ्रष्ट मंत्रियों को दंडित करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन के मुद्दे पर जनादेश माँग रही है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान अभूतपूर्व महँगाई ने आम जनता को बुरी तरह प्रभावित किया है। आम आदमी प्रभावित हुआ है और कांग्रेस के मतदाताओं से फिर से जनादेश पाने का कोई सवाल नहीं उठता।

उन्होंने कांग्रेस से पार्टी महासचिव दिग्विजयसिंह के उस बयान पर स्पष्टीकरण माँगा जिसमें उन्होंने कहा था कि धार्मिक अत्याचार की वजह से बांग्लादेश छोड़कर भागने वाले हिंदुओं को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा उन हिंदू विस्थापितों को शरणार्थी का दर्जा दिए जाने के पक्ष में है जिन्हें धार्मिक अत्याचार की वजह से बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi