Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

औरंगाबाद में 12 कांवड़ियों की मौत

हमें फॉलो करें औरंगाबाद में 12 कांवड़ियों की मौत
औरंगाबाद , मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (09:50 IST)
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में नई दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने कम से कम 12 कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में 22 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि भारी वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे सो रहे कांवड़ियों पर चढ़ गया।

सो रहे कांवड़ियों को रौंदने के बाद कंटेनर एक खड़ी बस से जा टकराया जिसमें कुछ अन्य कांवड़िए आराम कर रहे थे । शर्मा ने बताया कि 12 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीर्थयात्री झारखंड के देवघर मंदिर से लौटने के दौरान रास्ते में आराम कर रहे थे।

यह हादसा औरंगाबाद शहर से करीब दस किलोमीटर दूर और राजधानी पटना से 160 किलोमीटर दूर मुफसिल पुलिस थाना इलाके में हुआ।

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ कांवड़ियों को गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने के बाद देवगढ़ से रोहतास जिले के डेहरी उपमंडल में अपने घरों को लौट रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi