Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गश्ती दल पर हमला, एक शहीद

हमें फॉलो करें गश्ती दल पर हमला, एक शहीद
जगदलपुर (भाषा) , बुधवार, 18 जून 2008 (21:18 IST)
छत्तीसगढ़ में उग्रवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण बस्तर जिला दंतेवाड़ा के बंडा एसएएफ पोस्ट के एक गश्ती दल पर माओवादियों द्वारा किए गए हमले में कोंटा थाने के एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। आठ अन्य विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) लापता बताए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह दंतेवाड़ा जिले के बंडा पोस्ट से एक दस सदस्यीय पुलिस गश्ती दल कोंटा के लिए रवाना हुआ था। यह दल जैसे ही बंडा से एक किलोमीटर आगे जंगल में पहुँचा, माओवादियों ने गश्ती दल पर हमला बोल दिया।

इस हमले में एक प्रधान आरक्षक दसरूराम भोगामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि माओवादी हमले के बाद एक एसपीओ अपनी जान बचाकर किसी तरह बंडा पहुँचा।

एसपीओ के अनुसार हमले के बाद आठ एसपीओ लापता हो गए हैं। इन एसपीओ के मारे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। माओवादी हमले की जानकारी मिलते ही कोंटा से 70 पुलिसकर्मियों का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi