Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में मिड डे मील खाने के बाद 50 बच्चे बीमार

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में मिड डे मील खाने के बाद 50 बच्चे बीमार
, शनिवार, 19 जुलाई 2014 (14:29 IST)
FILE
टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पलेरा जनपद के लारोन गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 छात्र छात्राएं बीमार हो गए। इन सभी को पलेरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है

शाला के प्रभारी प्राचार्य उदय अहिरवार के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने लारोन की सरपंच बत्ती चढार और आलमपुर के सरपंच नीरज खरे को गिरफ्तार कर लिया है। जतारा के अनुविभागीय दंडाधिकारी एसएन ब्रम्हे ने बताया कि छात्रों को छोले की सब्जी खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो गई। तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन में छात्रों को अरहर की दाल, छोले की सब्जी और रोटी दी गई थी।

बहरहाल, उन्होंने यह दावा भी किया कि एक बाहरी व्यक्ति पॉलिथीन में छात्रों को छोले की सब्जी दे गया था। यह सब्जी भी छात्रों ने खाई थी। दूसरी तरफ पलेरा के थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के साथ मारपीट करने के आरोप में दोनों गांव के सरपंचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ये सरपंच स्कूल का मध्याहन भोजन अपने समूह को दिलाना चाहते थे और इसीलिए बाहर का आदमी छात्रों को छोले की सब्जी देकर गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद सही तथ्य सामने आएंगे।

उधर, अस्पताल से कल से लेकर आज तक 40 बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि चार छात्राओं सहित 10 छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi