Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजेश खन्ना संपत्ति विवाद : टिंवकल ने अनिता को दी चुनौती

हमें फॉलो करें राजेश खन्ना संपत्ति विवाद : टिंवकल ने अनिता को दी चुनौती
मुंबई , शनिवार, 2 अगस्त 2014 (01:15 IST)
मुंबई। दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी और पूर्व अदाकारा टिंवकल कुमार ने बंबई उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की है जिसमें उन्होंने अपने पिता के वसीयतनामा की एक प्रति उनकी पूर्व साथी अनिता आडवाणी को दिए जाने के एकल न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है।

न्यायमूर्ति आरडी धानुका ने 30 जुलाई को आडवाणी को वसीयतनामा की एक प्रति हासिल करने की अनुमति दी थी। टिंवकल ने मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक अपील दायर की है जिस पर 4 अगस्त को सुनवाई होगी। पीठ ने कहा कि इस बीच उन्हें आडवाणी को वसीयतनामे की एक प्रति दिए जाने की जरूरत है।

टिंवकल के वकील बीरेंद्र सराफ ने दलील दी कि आडवाणी का वसीयतनामे की प्रति पर कोई हक नहीं बनता है क्योंकि वह परिवार की सदस्य नहीं हैं और उनके पास कोई कानूनी अधिकार भी नहीं है। उनका दावा घरेलू हिंसा कानून के तहत दायर शिकायत पर आधारित है और इससे उन्हें खन्ना के वसीयतनामा की एक प्रति हासिल करने का अधिकार नहीं मिलता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi