Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ रेप कांड : आईपीएस ने जांच पर प्रश्नों को दी चुनौती

हमें फॉलो करें लखनऊ रेप कांड : आईपीएस ने जांच पर प्रश्नों को दी चुनौती
लखनऊ , मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (22:11 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक महिला की बर्बर हत्या के मामले में पुलिस ‘थ्योरी’ को लेकर उठ रहे सवालों और सीबीआई जांच की मांग के बीच जांच से जुड़े एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि इस मामले में उनकी जांच गलत साबित हुई तो आगे वे कभी कोई जांच नहीं करेंगे।
FILE


लखनऊ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, मोहनलालगंज में घटित वीभत्स घटना की जांच यदि गलत साबित हुई तो फिर कभी कोई और जांच नहीं करूंगा। आरोपी रामसेवक यादव की गिरफ्तारी के बाद मृतका के परिवार वालों तथा भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित प्रदेश के विपक्षी दलों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

मृतका के देवर ने कहा, पुलिस ने किसी राजीव का नाम लिया है लेकिन जांच में उसे शामिल नहीं किया है। वह राम सेवक यादव का मालिक है। मृतका की बेटी ने भी राजीव का नाम लिया है।

35 वर्षीय महिला की 16 जुलाई की रात वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी। मृतका का निर्वस्त्र शव मोहनलालगंज के बलसिंह खेडा गांव के एक स्कूल से बरामद हुआ था। मृतका मूल रूप से देवरिया की रहने वाली थी। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi