Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हंगामा खड़ा कर तमाशा देखता है मीडिया-बिग बी

हमें फॉलो करें हंगामा खड़ा कर तमाशा देखता है मीडिया-बिग बी
मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 22 जनवरी 2009 (16:56 IST)
स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म पर पैदा हुए विवाद को मीडिया की देन बताते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने जहाँ मीडिया को कड़ी फटकार लगाई है वहीं यह आरोप भी लगाया है कि मीडिया ंगामा खड़ा करके तमाशा देखता है।

बिग बी ने काफी तल्ख लहजे में कहा है कि स्लमडॉग मिलियनेयर पर उनके ब्लॉग को पढ़े बिना केवल मीडिया की बातों पर यकीन किया गया जो कि बोफोर्स मामले से लेकर फॉर्म की जमीन तक के मामले में उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा रहा।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मीडिया इस भुलावे में रहता है कि उसने जो लिख दिया वह पत्थर की लकीर है और वह कभी गलत नहीं हो सकता। बिग बी लिखते हैं वह गलत खबर लिखते हैं और हर संभावित माध्यम से इसका प्रचार करते हैं और फिर बैठकर तमाशा देखते हैं।

अमिताभ ने आगे लिखा है कि मीडिया गलत खबर में सुधार या किसी खबर में स्पष्टीकरण देने का कोई प्रयास नहीं करेगा। वह ऐसा कर भी कैसे सकता है। इससे उसकी छवि खराब होगी। इससे उसकी विश्वसनीयता को धक्का लगेगा।

उन्होंने ब्लॉग में स्लमडॉग मिलियनेयर के अभिनेता अनिल कपूर तथा निर्देशक डेनी बोयले से हुई बातचीत का भी उल्लेख किया और बताया है कि किस प्रकार बोयले उनकी फिल्मों के प्रशंसक हैं और उन्होंने अपनी अगली भारत यात्रा में बिग बी से मिलने की इच्छा जाहिर की है और कैसे वह मीडिया द्वारा पैदा किए गए विवाद पर हँसे हैं।

अमिताभ ने कहा है कि मैं अपना ब्लॉग लिखते समय भी महसूस कर सकता हूँ कि मुझ पर फिर से हमला करने के लिए कलम की धार को तेज किया जा रहा है। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने यहाँ ऐसा लिखा है बल्कि इसलिए कि मीडिया को ऐसा कुछ न कुछ चाहिए होता है जिसे वह बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सके।

बिग बी ने लिखा है कि कुछ लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को सुझाव दिए कि वे प्रेस के साथ अच्छे संबंध बनाएँ लेकिन वे सवाल करते हुए लिखते हैं कोई ऐसा कैसे कर सकता है? या किसी को ऐसा क्यों करना चाहिए? क्या इससे इस संस्थान की अपनी ही महानता निष्पक्षता और सच्चाई को आघात नहीं लगेगा।

बिग बी लिखते हैं कि सिरफिरे लोग बिन माँगे बेहद आराम से फैसले जारी कर देते हैं। वे मुझसे कहेंगे कि यदि आपमें यह सब सहने की क्षमता नहीं है तो आप लोकप्रिय होने के हकदार नहीं हैं। आप, आपका पूरा परिवार और पूरी बिरादरी में यह सब सहने की क्षमता होनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi