Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

22 साल बाद कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

हमें फॉलो करें 22 साल बाद कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
चेन्नई (वार्ता) , गुरुवार, 25 जून 2009 (16:45 IST)
तमिलनाडु पुलिस की नक्सली एवं आतंकवादी गतिविधियों निपटने वाली (क्यू) शाखा पिछले 22 वर्षो से फरार चल रहे एक कुख्यात नक्सली 59 वर्षीय एनके गोपाल को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर चेन्नई ले आई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपाल मूल रूप से राज्य के धरमपुरी जिले का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है। वह 1970 के दशक के शुरुआती वर्षों में नक्सली गतिविधियों से जुड़ गया था।

कई हत्याओं के आरोपी गोपाल को धर्मलिंगम नामक जमींदार के हत्या के मामले में निचली अदालत ने फांसी की सजा भी सुनाई थी जिसे बाद में उसकी अपील पर आजीवन कारावास में बदल दिया गया था।

एक पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में गिरफ्तार गोपाल जून 1987 में मुचलके पर एक माह के लिए रिहा हुआ था। तब से अब तक वह भूमिगत चल रहा था। क्यू शाखा द्वारा हाल में गिरफ्तार नक्सलियों, येलागिरी रवि और तमिझवन, से पूछताछ में प्राप्त सूचना के आधार पर गोपाल की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में छापेमारी की गई।

गौरतलब है कि इन्हीं की सूचना के आधार पर एक और खूँखार नक्सली शिवलिंगम को गिरफ्तार किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi