Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान को शिवसेना ने 'रणछोड़दास' कहा

हमें फॉलो करें आमिर खान को शिवसेना ने 'रणछोड़दास' कहा
मुंबई , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (12:37 IST)
मुंबई। शिवसेना ने असहिष्णुता पर टिप्पणी के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर हमला बोला और कहा कि वे ‘बेमानी की भाषा’ बोल रहे हैं। पार्टी ने फिल्म उद्योग की ‘खान जमात’ से पूछा कि वे स्पष्ट करें कि आखिर उन पर क्या संकट आन पड़ा है?

आमिर को ‘3 इडियट्स’ में उनके द्वारा निभाए गए चरित्र ‘रणछोड़दास’ की संज्ञा देते हुए शिवसेना ने कहा कि यह रणछोड़दास स्पष्ट करे कि आखिर वह किस देश में रहने जा रहा है?

भाजपा की सहयोगी ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा कि देश छोड़ने की बात करना बेमानी की भाषा है। इस देश ने आपको जो वैभव दिया है, उसे यहीं छोड़ दो। शिवसेना ने कहा कि यह तो केवल आमिर ही जानते हैं कि वे देश क्यों छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने अपनी फिल्मी पत्नी को इतनी गंभीरता से क्यों ले लिया?

इसने कहा कि जो लोग भारत को अपना नहीं मानते, उन्हें देशभक्ति और ‘सत्यमेव जयते’ (आमिर के टीवी शो का जिक्र करते हुए) की बात नहीं करनी चाहिए।

बॉलीवुड की ‘खान जमात’ पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा कि फिल्म उद्योग की खान जमात देश छोड़ने की बात करती है। यह पता चलना चाहिए कि उन पर क्या संकट आन पड़ा है?

हिन्दू आराध्यों का उपहास उड़ाने वाली फिल्म ‘पीके’ ने करोड़ों रुपए कमाए। क्या यह सिर्फ इसलिए हुआ कि देश असहिष्णु है? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi