Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अन्ना के साथ आप को चंदा नहीं देने का लिया संकल्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें AAP
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (20:04 IST)
रालेगण सिद्धि। 40 हजार सत्ताग्रहियों ने आम आदमी पार्टी को चंदा नहीं देने का संकल्प लिया। चंदा बंद सत्याग्रहियों का प्रतिनिधिमंडल में 8 फरवरी को अन्ना हजारे से उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अन्ना को बताया की 'सत्याग्रह अभियान' को जनता की तरफ से भारी तादाद में प्रतिक्रिया मिल रही है।  
इस यात्रा का उद्देश्य अन्ना हज़ारे को सत्याग्रह की प्रगति के बारे में उनको अवगत कराना था। टीम ने अब तक 40000 से ज़्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी को चंदा न देने की प्रतिज्ञा ली है जब तक कि पार्टी राजनीतिक फंडिंग को सार्वजनिक नहीं कर देती। 
 
टीम ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा की गई घोषणा के बाद पार्टी का चंदा चोर गैंग उसकी दानकर्ता सूची को सार्वजनिक न करने पर अड़ी हुई है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐसे 21 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया था, जो आपराधिक पृष्ठभूमि से आने के साथ बलात्कार, अपहरण, हत्या, एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।
 
अन्ना को रायज़ादा द्वारा निर्वाचन आयोग को लिखे गए उस खत के बारे में भी सूचित किया गया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजनीतिक खातों में चल रही विसंगतियों के बारे में संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है। सत्याग्रहियों ने आदमी पार्टी के राजनीतिक धन के खिलाफ हाल ही में पेश की गई आयकर विभाग की रिपोर्ट भी अन्ना को दिखाई। रिपोर्ट के मुताबिक आप द्वारा जमा किए गए पब्लिक फंड में से 27 करोड़ की हेरा-फेरी की गई है। है। आयकर विभाग ने निर्वाचन आयोग से आप' की सदस्यता रद्द करने का भी अनुरोध किया। 
 
अन्ना ने टीम को सुझाव दिया है कि वह जनता को आम आदमी पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की रिपोर्ट से जागरूक करें तथा अपील करें कि सभी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पार्टी पर कार्रवाई का करने का अनुरोध करें। नो लिस्ट : नो डोनेशन अभियान की शुरुआत मुनीश रायज़ादा द्वारा अन्ना के समर्थन में 24 दिसंबर 2016 को हुई थी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकाहारी भोजन बनेगा राजशाही की पहचान