Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप सरकार का आदेश, मत भेजो उपराज्यपाल को फाइलें

हमें फॉलो करें आप सरकार का आदेश, मत भेजो उपराज्यपाल को फाइलें
नई दिल्ली , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (08:50 IST)
नई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ एक बार फिर टकराव बढ़ाते हुए आप सरकार ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में सरकार का मतलब है जो चुनी गई है। इसमें सभी विभागों और मंत्रालयों से उपराज्यपाल को फाइलें नहीं भेजने को कहा गया है।
 
सर्कुलर में कहा गया है कि पुलिस, भूमि और लोक व्यवस्था को छोड़कर सरकार से जुड़ी सभी फाइलें उपराज्यपाल को नहीं भेजी जाएंगी।
 
कुछ दिन पहले ही जंग ने खुद को ‘दिल्ली की सरकार’ कहा था जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
 
दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा सभी विभागों को जारी सर्कुलर के अनुसार दिल्ली में सरकार का मतलब है ‘दिल्ली में चुनी हुई सरकार।’ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनेक विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद परिपत्र जारी किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi