Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप विधायक भावना गौड़ की डिग्री भी फर्जी!

हमें फॉलो करें आप विधायक भावना गौड़ की डिग्री भी फर्जी!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (10:25 IST)
नई दिल्ली। नेताओं की फर्जी डिग्री के मामले उजागर होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार आप विधायक भावना गौड़ की डिग्री पर सवाल उठा है।
 
पालम विधानसभा सीट से विधायक भावना गौड़ पर आरोप है कि उन्होंने 2013 और 2015 में हुए चुनावों में चुनाव आयोग को अलग-अलग हलफनामा दिया। इसको लेकर द्वारका की अदालत में एक याचिका दायर की गई है। कोर्ट में 25 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा।
 
भावना ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में दी गई जानकारी एकदम सही है।
 
याचिकाकर्ता का आरोप है कि गौड़ ने 2013 चुनाव में अपनी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास बताई थी। लेकिन 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में गौड़ ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बीए और बीएड दर्ज की है।
 
भावना ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक और हरियाणा की दयानंद यूनिवर्सिटी से बीएड पास बताया है। याचिकाकर्ता ने सवाल उठाया है कि आखिर दो साल में उनके पास बीए और बीएड की डिग्री कैसे आ गई।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने फर्जी डिग्री मामले में जितेंद्र तोमर को कानून मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi