Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में एयर इंडिया का खूनी विमान, कर्मचारी की दर्दनाक मौत

हमें फॉलो करें मुंबई में एयर इंडिया का खूनी विमान, कर्मचारी की दर्दनाक मौत
मुंबई , बुधवार, 16 दिसंबर 2015 (22:22 IST)
मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खिंचे चले जाने से विमान के एक तकनीकी कर्मी की मौत हो गई।
घटना उस समय घटी जब छत्रपति शिवाजी घरेलू हवाईअड्डे के बे संख्या 28 से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली उड़ान संख्या एआई 619 के सह-पायलट ने गलती से इंजन शुरू करने का संकेत समझा और उसे चालू कर दिया, जिससे इंजन के करीब खड़ा कर्मचारी रवि सुब्रमण्यम इंजन में खिंचा चला गया। घटना रात करीब 8:40 बजे की है।
 
एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।  उन्होंने कहा कि वह इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं।
 
एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, 'विमान के सह-पायलट ने गलती से इंजन चालू करने का संकेत समझा। जैसे ही उन्होंने इंजन चालू किया, पास में खड़ा टेक्निशियन उसमें खिंचा चला गया।'
 
लोहानी ने कहा, 'हम मुंबई हवाई अड्डे पर आज रात घटी इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं और हमें अफसोस है कि एयर इंडिया के एक टेक्नीशियन की एआई 619 विमान को पीछे ले जाने के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना की जांच की जा रही है। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी शोक-संवेदनाएं हैं।
 
जिस समय यह घटना हुई वहां कई कर्मचारी मौजूद थे। इतने लोगों की मौजूदगी में एक प्रशिक्षित ग्राउंड स्टाफ का इस तरह इंजन की चपेट में आ जाना एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि क्रू मैंबर्स विमानतल पर विमान का उस समय मैंटेनेंस करते हैं जब विमान का इंजन बंद होता है। उन्हें इस कार्य की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाती है।   (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi