Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेताजी का कारनामा, शराब पीकर शराबबंदी का विरोध

हमें फॉलो करें नेताजी का कारनामा, शराब पीकर शराबबंदी का विरोध
, बुधवार, 13 जुलाई 2016 (15:35 IST)
पटना/ औरंगाबाद। बिहार में शराबबंदी करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश दूसरे राज्यों में इसे लागू कराने के लिए जोरदार मुहिम चला रहे हैं, लेकिन खुद उनकी ही पार्टी के ही नेता शराबबंदी पर कितने गंभीर हैं, इसकी कलई इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो ने खोल दी है। 
इस वीडियो में जद (यू) के पूर्व विधायक ललन राम ना केवल शराब गटकते दिख रहे हैं, बल्कि नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को बेफ़जूल भी बता रहे हैं। वीडियो में हुई बातचीत से ऐसा लगता है कि पूर्व एमएलए ललन राम पिछले महीने सीएम नीतीश कुमार के झारखंड दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद शराब की दावत उड़ा रहे है। वैसे, अपनी प्रतिक्रिया में श्री राम ने वीडियो के पुराना होने का अंदेशा जताया है। 
 
उन्होंने कहा है कि वीडियो पुराना हो सकता है और लगता है कि उन्हें बदनाम करने व फंसाने के लिए जान-बुझकर छेड़छाड़ कर ऐसा वीडियो चलाया जा रहा है। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिपाही बताते हुए कहा है कि वह हर वक्त नीतीश के साथ रहे हैं। ललन राम औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा से जदयू के विधायक रहे हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OMG! लड़का है या चुंबक...