Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुरदासपुर में 3 व्यक्ति टैक्सी लेकर भागे, अलर्ट

हमें फॉलो करें गुरदासपुर में 3 व्यक्ति टैक्सी लेकर भागे, अलर्ट
गुरदासपुर , रविवार, 15 मई 2016 (15:50 IST)
गुरदासपुर (पंजाब)। पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के औजला गांव के निकट 3 अज्ञात व्यक्ति एक टैक्सी ड्राइवर से उसकी टैक्सी छीनकर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया।
 
यह घटना शनिवार रात उस समय घटी, जब 40 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर प्रदीप सैनी अमृतसर में एक यात्री को छोड़कर गुरदास बायपास के रास्ते पठानकोट जा रहा था।
 
गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीप सिंह हुंडल ने रविवार को कहा कि जब वह शनिवार को करीब 10.15 बजे औजला गांव के निकट बब्बरी बायपास पहुंचा, एक एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी वीकल) उसकी कार के सामने आ खड़ा हुआ।
 
शराब के नशे में धुत 3 लोगों ने उस टैक्सी ड्राइवर पर अपने वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसे जबरदस्ती कार से बाहर निकाल दिया और उससे उसकी सफेद रंग की कार की चाबी छीन ली और अपने एमयूवी के साथ उस वाहन को भी लेकर भाग गए।
 
हुंडल ने कहा कि हमलावर पंजाबी में बोल रहे थे और उनके एमयूवी पर पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर था और वाहन पर 'ऑन ड्यूटी' का स्टिकर लगा था। वे लोग घटनास्थल से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर कलनौर क्षेत्र में आने वाले वाले दोस्तपुर गांव में कार छोड़ गए।
 
पुलिस ने एमयूवी का पता लगा लिया है और इसके मालिक की पहचान गुरदेव सिंह के तौर पर की है, जो तरणतारण जिले का निवासी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की उपग्रह परियोजना में अफगानिस्तान की दिलचस्पी नहीं