Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आसाराम मामले के अहम गवाह की गोली मारकर हत्या

हमें फॉलो करें आसाराम मामले के अहम गवाह की गोली मारकर हत्या
बरेली , रविवार, 12 जुलाई 2015 (08:20 IST)
बरेली। प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले के एक अहम गवाह की शाहजहांपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में गवाहों के खिलाफ यह नौवां हमला है।
 
पुलिस ने बताया कि 35 साल के कृपाल सिंह को मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने शाहजहांपुर के पुवायां इलाके में उस वक्त गोली मार दी जब वह शुक्रवार की रात बाजार से अपने घर जा रहे थे। भागने से पहले दोनों हमलावरों ने कृपाल को आसाराम के खिलाफ गवाही देने को लेकर चेतावनी दी।
 
बरेली के अंचल अधिकारी मुकुल द्विवेदी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए कृपाल को शाहजहांपुर से बरेली के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने शनिवार रात दम तोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि कृपाल सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
 
अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को दिए एक बयान में कृपाल ने आरोप लगाया था कि आसाराम से जुड़े लोग पिछले कुछ दिनों से उसे धमकी दे रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि कृपाल एक परिवहन कंपनी का कर्मचारी था जिसके मालिक की बेटी ने 2013 में राजस्थान के जोधपुर में 74 साल के आसाराम पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। कृपाल एक अहम गवाह था और करीब तीन महीने पहले आसाराम के खिलाफ उसका बयान अदालत में दर्ज किया गया था।
 
आसाराम सितंबर 2013 से जोधपुर की एक जेल में बंद है। दो महीने बाद आसाराम और उसके बेटे नारायण साई पर गुजरात के सूरत में दो बहनों ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।
 
आसाराम के मामले में गवाह पर हमले की पिछली घटना जनवरी में हुई थी जब उत्तर प्रदेश में ही उसके खानसामे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक नौ गवाहों पर हमले हो चुके हैं जिनमें दो की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi