Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : कदाचार में लिप्त 360 परीक्षार्थी निष्कासित

हमें फॉलो करें बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : कदाचार में लिप्त 360 परीक्षार्थी निष्कासित
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (23:37 IST)
पटना। बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के आज तीसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 360 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अनुसार आज 360 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किए जाने के अलावा दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए जहानाबाद, नालंदा और गया जिला में एक-एक और दरभंगा में दो विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया।
आज परीक्षा से निष्कासित किए गए विद्यार्थियों में सबसे अधिक 59 नवादा जिला से, 35 गया और 21 मुंगेर जिला के हैं। नवादा जिला के परीक्षा केंद्र संख्या 2311 सेठ सागरमल अग्रवाल महिला कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मिलित 32 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।
 
सेठ सागर मल अग्रवाल महिला कॉलेज में प्रथम पाली की भौतिकी तथा योग एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और सहायक केंद्राधीक्षक को परीक्षा कार्य से मुक्त करने और उनके निलंबन का भी आदेश दिया गया है। साथ ही इस केंद्र पर प्रतिनियुक्त 17 वीक्षकों को चिन्हित कर उन्हें कार्य से मुक्त करने और उनके निलंबन का निर्देश दिया गया है।
 
इस परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दो दंडाधिकारियों का वेतन बंद कर दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त उनके निलंबन के लिए विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त उक्त कॉलेज के प्रभारी से कारण बताने के लिए कहा गया है कि क्यों न उनके कॉलेज को दस वर्षों के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए।
 
बिहार में इंटरमीडिएट की वर्ष 2016 की परीक्षा में टॉपर्स घोटाले से प्रदेश की हुई फजीहत के मद्देनजर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के समक्ष निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है और वे लगातार स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे हैं। 
 
आगामी 25 फरवरी तक जारी रहने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1275 केंद्र बनाए गए हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
 
इस परीक्षा के दौरान प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक परीक्षक की तैनाती की गई और सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी के लिए आवश्यक्तानुसा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। पिछले वर्ष इस परीक्षा में 11 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में सूफी दरगाह पर आत्मघाती हमला, 100 लोगों की मौत