सासाराम। बिहार के सासाराम में बुधवार दोपहर कोर्ट के बाहर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बम कोर्ट के बाहर एक मोटरसाइकिल पर रखा गया था। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह देसी बम था। हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि किसने रखा था। घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।