Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुढ़ाना से बसपा उम्मीदवार का अपहरण

हमें फॉलो करें बुढ़ाना से बसपा उम्मीदवार का अपहरण
मेरठ , बुधवार, 13 जुलाई 2016 (12:51 IST)
मेरठ। जिले में बसपा के बुढ़ाना विधानसभा सीट के प्रत्याशी 40 वर्षीय मोहम्मद आरिफ जौला का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है। देर रात उनके परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।
 
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बुधवार को बताया कि जौला के परिजनों ने बुढ़ाना के पूर्व बसपा प्रत्याशी नईम पर शक जताया है। उनका कहना है कि नईम का टिकट काटकर ही हाल ही में आरिफ को बसपा का उम्मीदवार बना दिया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नईम के घर दबिश भी दी लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
 
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम को मेरठ जिले के थाना क्षेत्र कंकरखेड़ा के कंकरखेड़ा बाईपास पर मोहम्मद आरिफ की स्कार्पियो लावारिस हालत में मिली थी। परिजनों का कहना है कि आरिफ मंगलवार सुबह दिल्ली के द्वारका से बुढ़ाना स्थित अपने घर के लिए निकले थे। उनके पास 10 लाख रुपए भी थे। 
 
दोपहर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें फोन लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शाम को मोबाइल भी बंद हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें तलाशते हुए मेरठ तक पहुंचे तो कंकरखेड़ा बाईपास पर आरिफ की स्कार्पियो लावरिस हालत में खड़ी मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
 
पुलिस को इस घटना में आरिफ के किसी करीबी का हाथ होने का शक है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरिफ पिछले दिनों जब प्रचार के लिए बुढ़ाना गए थे तो कुछ लोगों ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा था और बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मस्ती में मूड में टीम इंडिया, उठाया समुद्र तट का लुत्फ