Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई मेट्रो ने सिख युवक को पगड़ी उतारने के लिए कहा और...

हमें फॉलो करें चेन्नई मेट्रो ने सिख युवक को पगड़ी उतारने के लिए कहा और...
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (12:49 IST)
चेन्नई। आपने विदेशों में सिखों की पगड़ी को लेकर एतराज के मामले सुने होंगे, लेकिन ऐसा ही वाकया भारत के चेन्नई से सुनने को आ रहा है। जहां चेन्नई मेट्रो के कुछ सुरक्षा अधिकारियों ने एक सिख युवक को मेट्रो के भीतर पगड़ी उतारने के लिए कहा। 
यह बात एक सितंबर की है जब सुबह 8:30 बजे चेन्नई के रहने वाले तनदीप सिंह ने चेन्नई मेट्रो में पहली बार यात्रा करने का मन बनाया और मेट्रो में यात्रा करने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचे।

जैसे ही वे टिकट लेकर सुरक्षा परिसर में जांच के लिए पहुंचे। सुरक्षा अधिकारियों का रवैया देखकर हक्के बक्के रहे गए। सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा जांच के लिए उनसे उनकी पगड़ी उतारने के लिए कहा।         
 
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में सिंह ने बताया कि जब उन्होंने सुरक्षा गॉर्ड से कहा कि वह इस तरह अपनी जांच नहीं करा सकते, क्योंकि पगड़ी उनके लिए पवित्र है। इसके बावजूद सुरक्षा गार्ड ने उनकी एक ना सुनी और लगातार पगड़ी उतारने के लिए उनसे कहता रहा। गार्ड ने उनसे यह भी कहा कि उन्हें इस तरह की जांच के आदेश दिए गए हैं।  
 
मैंने इसके बाद कहा कि अपने सुपरवाइजर को बुलाओ। इसके बाद वह नरम पड़ा और मुझे जाने दिया। इस संबंध में तनदीप सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट भी डाला है। उन्होंने लिखा है मैं जरूर चेन्नई वालों जैसा नहीं दिखता लेकिन मैं असल में चेन्नई का वाशिंदा हूं(बाकी भारत के लोगों के लिए मद्रासी)। 
 
जब यह बात चेन्नई मेट्रो के आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इस संबंध में तनदीप से सिंह से माफी मांग ली है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi