Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
रायपुर , शुक्रवार, 15 जनवरी 2016 (21:08 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया है।
राज्य में नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमकानार और पोद्देजोजेर गांव के मध्य पुलिस ने कार्रवाई कर 4 नक्सलियों को मार गिराया है।
विज ने बताया कि बीजापुर जिले की पुलिस को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया। दल जब कमकानार और पोद्देजोजेर गांव के मध्य पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से 4 नक्सलियों के शव, भरमार बंदूक, हथगोला और अन्य सामान बरामद किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस दल क्षेत्र में है तथा नक्सलियों के शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। दल के लौटने के बाद घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
 
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने कार्रवाई कर इस महीने में 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इससे पहले इस महीने की 6 तारीख को पुलिस दल ने अवापल्ली इलाके में 1 एलओएस कमांडर को मार गिराया था, वहीं 11 जनवरी को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi