Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिमाचल के मंडी में बादल फटे, 4 की मौत

हमें फॉलो करें हिमाचल के मंडी में बादल फटे, 4 की मौत
, शनिवार, 8 अगस्त 2015 (13:06 IST)
शिमला। मंडी जिले के धर्मशाला इलाके में शनिवार को बादल फटने से आई बाढ़ के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों के मरने की आशंका है। यहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के कारण बड़ा इलाका जलमग्न हो गया, कई वाहन बह गए और कई मवेशी मारे गए।
file photo
पुलिस ने बताया कि भूस्खलन के कारण एक घर के ध्वस्त हो जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मारे जाने की आशंका है जबकि व्यास नदी की सहायक नदी 'सोन खुद' में पानी के तेज बहाव में एक साधू बह गया।

'सोन खुद' नदी का पानी धरमपुर बस स्टैंड पर आ जाने से दुकानें और कई घर जलमग्न हो गए और बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे लगभग एक दर्जन व्यक्तियों को पहले मंजिल पर जाना पड़ा। तीन बसों को क्षति हुई है और तीन कारें पानी में बह गई।

स्थानीय लोग राहत एवं बचाव काम में लगे हुए हैं। हालांकि पानी के तेज बहाव के कारण बचाव अभियान में बाधा हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

तड़के घटनास्थल पर पहुंचने वाले पूर्व मंत्री और स्थानीय भाजपा विधायक मोहिन्दर सिंह ने बताया कि बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग हताहत हो सकते हैं। इसके अलावा तीन बसों को नुकसान पहुंचा है, कई हल्के वाहन पानी में बह गए हैं और बाढ़ का पानी लगभग 50 दुकानों में प्रवेश कर गया है जिससे सामान को नुकसान पहुंचा है। लगभग तीन से चार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय राजस्व अधिकारी प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंचे और लोग अपना इंतजाम खुद कर रहे हैं। इस बीच, भारी बारिश के कारण मनाली-किरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ स्थानों पर अवरूद्ध हो गया है जबकि धरमपुर-हरसीपत्तन मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर क्षति हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi