Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चक्रवात ‘कोमेन’ का कहर, बंगाल-ओडिशा में मूसलाधार बारिश

हमें फॉलो करें चक्रवात ‘कोमेन’ का कहर, बंगाल-ओडिशा में मूसलाधार बारिश
नई दिल्ली , शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (09:35 IST)
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ गुरुवार शाम बांग्लादेश के तट पर पहुंच गया जिस वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश में बारिश के बाद यह तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ मुड़ जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
 
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया, अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी, कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी और 30-31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र के दूरदराज के स्थानों पर अत्यधिक बारिश होगी और एक अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होगी।
 
उन्होंने बताया कि 30 और 31 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राज्यों के मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण असम के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी और दूरदराज वाले स्थानों पर तेज बारिश होगी। 31 जुलाई और एक अगस्त को झारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
 
महापात्र ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा से तटों के आसपास 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
 
उन्होंने कहा, गुरुवार शाम से शुरू होकर अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में एवं पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाके में शुक्रवार सुबह से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में लहर काफी तेज रहेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi