Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दरगाह हुई चोरी, पुलिस में शिकायत

हमें फॉलो करें दरगाह हुई चोरी, पुलिस में शिकायत
, शनिवार, 1 नवंबर 2014 (15:44 IST)
इंदौर। शुक्रवार को लसूड़िया थाने में एक व्यक्ति ने एक अर्जी दी है। इसमें उसने बताया गया है कि वह निपानिया में चांद पीर की दरगाह पर बरसों से जा रहा है तथा किसी कारणवश डेढ़ साल से नहीं जा पाया था। हाल ही में मन्नत पूरी होने पर जब वह माथा टेकने दरगाह पर गया तो पता लगा कि वहां दरगाह है ही नहीं। आसपास पूछने पर भी किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
 

इस व्यक्ति ने चांद शाह पीर कमेटी के मार्फत दरगाह के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि कलेक्टर कार्यालय के रिकॉर्ड में आज भी यह जमीन दरगाह के नाम पर है। निपानिया में इसका खसरा नंबर 170 और रकबा 0.046 है। इस जमीन पर 15 बाय 15 यानी 225 वर्गफुट की दरगाह का अलग से जिक्र किया गया है।

दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद उक्त व्यक्ति थाने लसूड़िया पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। कागजों के अनुसार मौके पर दरगाह होना ही चाहिए। शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी दरगाह देखने के लिए निकल पड़े। वे जब एडवांस एकेडमी स्कूल के पास दरगाह वाली जमीन पर पहुंचे तो वहां से दरगाह 'गायब' मिली तथा सारे सबूत मिट चुके थे। पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था, जिससे कि पता चल सके कि दरगाह कहां चली गई और उस क्या कब्जा हो गया है?

फिलहाल पुलिस ने शिकायत रखकर मामला कलेक्टर को भेज रही है। यह मामला वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है तथा इसके व्यवस्थापक कलेक्टर हैं। अब वे ही जांच कर पता करेंगे कि दरगाह कहां 'चली' गई। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi