Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी का आरोप, राजस्थान के मुख्य सचिव ने किया बेटी का उत्पीड़न

हमें फॉलो करें पत्नी का आरोप, राजस्थान के मुख्य सचिव ने किया बेटी का उत्पीड़न
, रविवार, 11 सितम्बर 2016 (23:24 IST)
जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव ओमप्रकाश मीणा की पत्नी ने उन पर अपनी बेटी का 13 साल की उम्र में उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है और प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराने के लिए समय देने की मांग की है।
 
आरएएस की वरिष्ठ अधिकारी गीता सिंहदेव ने कहा है कि उनकी बेटी ने इस संबंध में अपना लिखित बयान उच्च न्यायालय को भेजा है और अपने वकील के साथ परामर्श करने के बाद वह बेटी की ओर से मीणा के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कराएंगी।
 
लोक सेवा विभाग में अतिरिक्त निदेशक गीता ने बताया कि मेरी बेटी जब 13 साल की थी तब मेरे पति ने उसका उत्पीड़न किया था। उन्होंने करीब 2 साल तक उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस साल अप्रैल में उसने इस संबंध में एक ई-मेल भेजा। 
 
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से समय मांगा है ताकि वे उन्हें मामले के बारे में बताएं और उनसे इसकी जांच कराने का आग्रह करें।
 
पति और पत्नी पिछले 2 साल से अलग रह रहे हैं। पूर्व में गीता ने मीणा के खिलाफ हिंसा और क्रूरता के मामले दर्ज कराए थे जबकि उनकी बेटी ने गुजारा भत्ते के लिए मीणा के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आप' ने किया अमानतुल्लाह खान का इस्तीफा नामंजूर