Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान! बाजार में बिक रहा है 'मौत का मांझा'

हमें फॉलो करें सावधान! बाजार में बिक रहा है 'मौत का मांझा'

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (19:46 IST)
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)। इन दिनों बाजार में चाइनीज मांझा बिक रहा है। कई लोगों की जान ये मांझा ले चुका है। हाल ही में गाजियाबाद में एक मामला सामने आया है, जहां पांच साल के मासूम की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई है। बक्सचे की गर्दन में दर्जन भर टांके आए हैं। 
 
ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है। घटना उस समय घटी जब बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की बाइक में दौरान चाइनीज मांझे से गला कटा। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

खतरनाक! चीनी मांझे से दिल्ली में दो मरे
 
तभी एक कटी पतंग आ गई जिसमें मांझा लगा हुआ था और बच्चे की गर्दन को लिपट गई जहां माझे की रगड़ से बच्चे की गर्दन काट गई।
 
घायल विजय नगर के रहने वाले हैं बच्चे का नाम आर्यन है जो कि पांच वर्ष का है।  हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया  
 
यहां तक कि बच्चे की जान भी जा सकती थी।  इलाज के बाद आर्यन को छुट्टी मिल गई है। उसकी हालत अभी तक स्थिर है। मामले की सूचना/ शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। चाइनीज मांझा बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है। जो कि खतरनाक है, वहीं इस पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद गाज़ियाबाद डीएम ने कहा कि चाइनीज़ मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ सवा दो लाख श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ