Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित वेमुल्ला के साथी ने जलाया तिरंगा

हमें फॉलो करें रोहित वेमुल्ला के साथी ने जलाया तिरंगा
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (18:02 IST)
लोग व्यवस्था के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। तमिलानाडु के नागपट्टिनम के रहने वाले 25 साल के दिल्लीपन महेन्द्रन ने भी सोशल मीडिया पर अपने आक्रोश को प्रकट करने के लिए एक तरीका अपनाया, लेकिन उसका यह तरीका गैरकानूनी था और अब उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। 
31 जनवरी को फेसबुक और व्हाट्‍सएप पर राष्ट्रीय ध्वज पर आग लगाने की एक फोटो वायरल हो गई। इसमें दिल्लीपन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलाते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी इस अपमानजनक हरकत से नाराज कुछ लोगों ने उसकी जासूसी शुरू कर दी। एक प्राइवेट एयरलाइंस के पायलट के साथ ही सीआर नवीनकुमार ने इस युवक के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई। 
 
युवक को 1 फरवरी को चेन्नई में पुल्लिअनथोप पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और यह युवक अभी रिमांड रूम में है। युवक के वकील इल्लेगोवन का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के समय युवक के साथ बुरी तरह व्यवहार किया। वकील का कहना है कि युवक को रात को गिरफ्तार किया गया और आंखों पर पट्टी बांधकर किसी निर्जन स्थान पर ले जाया गया। दो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 
 
वकील का कहना था कि दिल्लीपन महेन्द्रन का एक हाथ टूट गया है और अंगुलियों में फ्रेक्चर हो गया है। जब दिल्लेपन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां एक आदमी ने कहा कि उसके इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि वह गद्दार है। वकील ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्लीपन को कोर्ट में चुप रहने की धमकी भी दी गई।  
 
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आर रंगराजा ने युवक के वकील के आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि हमने एक शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के हाथ टूटने के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस से बचने से भागने के दौरान उसका हाथ टूटा और उसका पूरी तरह इलाज किया जा रहा है। 
 
रोहित वेमुल्ला की आत्महत्या मामले में किए गए बुलाई गई रैली प्रदर्शन में दिल्लीपन शामिल था। दिल्लीपन के वकील के मुताबिक दिल्लीपन सामाजिक मुद्दों पर काफी सक्रिय रहता है और इसलिए उसने यह कदम उठाया। उनका कहना है कि किस प्रयोजन के लिए राष्ट्रीय ध्वज को जलाया गया? उन्होंने तीस लोगों की सूची भी सौंपी जो अभी तक नहीं मिले हैं और लोगों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को जलाया। 
 
मानवाधिकार के कार्यकताओं ने दिल्लीपन के साथ हुए पुलिस बर्ताव को लेकर थाने का घेराव किया। वकील इल्लेगोवन के मुताबिक दिल्लीपन के लिए चिकित्सा का समुचित प्रबंध किया जाए। बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi