Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमोली में भूकंप के तेज झटके

हमें फॉलो करें चमोली में भूकंप के तेज झटके
देहरादून , गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (09:47 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग के अनुसार यह भूकंप तडके दो बजकर 54 मिनट पर आया और इसका केंद्र 30.2 डिग्री उत्तर तथा 79.4 डिग्री पूर्व में था।
 
कुछ सेकेंडों तक महसूस किए गए भूकंप के इन झटकों से चमोली और गोपेश्वर सहित जिले के विभिन्न स्थानों के निवासी दहशत में आ गए और वे घबराहट में घरों से बाहर निकल आए।
 
चमोली जिले की सहायक विकास अधिकारी सुनीता रौतेला ने गोपेश्वर से बताया कि भूकंप के झटके तेज थे और इससे दहशत में आए सभी लोग घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण क्षेत्र में इतना डर फैल गया कि हम लोग फिर सो ही नहीं पाए।
 
चमोली के जिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और इस सबंध में अभी जानकारी एकत्र की जा रही है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi