Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
श्रीनगर , रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (18:50 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो उग्रवादी मारे गए।
 
पुलिस ने बताया कि खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और सेना के संयुक्त बल ने पुलवामा के तराल क्षेत्र के हरी गांव में घेराव कर खोज अभियान शुरू किया।
 
अवंतिपुरा के पुलिस अधीक्षक इरशाद अहमद ने बताया कि खोज अभियान के दौरान वहां छुपे दो आतंकवादियों ने घेराव तोड़ने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
 
अहमद ने बताया कि मारे गए आतंकी जेईएम के सदस्य हैं और उनकी पहचान आदिल पठान तथा बुर्मी के रूप में हुई है। जेईएम जम्मू, कश्मीर और दिल्ली में बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है, यहां तक कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला भी उसी ने किया था।
 
संगठन के संस्थापक मसूद अजहर, उन तीन आतंकवादियों में से एक है, जिन्हें दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान को मुक्त कराने की एवज में छोड़ा गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi