Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी से मिले फारुक अब्दुल्ला, कश्मीर पर की चर्चा

हमें फॉलो करें मोदी से मिले फारुक अब्दुल्ला, कश्मीर पर की चर्चा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (14:48 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। गौरतलब है कि घाटी में 100 दिन से भी अधिक समय से अशांति है।
 
बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने बातचीत की मेज पर आने के इच्छुक सभी पक्षकारों से जल्द संवाद पर जोर दिया ताकि घाटी में गतिरोध खत्म हो सके। पूरे राज्य का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को पूरे धैर्य से सुना और उनके सुझावों पर उन्होंने गौर भी किया।
 
अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के समक्ष मैंने और राज्य से आए अन्य लोगों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें वे तत्काल सुलझाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है और वह लगातार ऐसा करती रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि 3 महीने से भी अधिक समय से चल रही अशांति के पीड़ित रहे राज्य के लोगों के लिए हम लोग कुछ भी करने की मंशा रखते हैं। शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हुआ है तथा राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रह रहे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मैंने इन सभी तथ्यों पर विचार करने और राज्य में लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है। 
 
बहरहाल, अब्दुल्ला ने बैठक के बारे में अन्य विस्तृत जानकारी साझा करने से इंकार करते कहा कि बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और प्रधानमंत्री भी राज्य में हालात को लेकर उतने ही चिंतित दिखे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तानी जासूसी गिरोह : जोधपुर का वीजा एजेंट शोएब गिरफ्तार