Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एम्स को महंगा पड़ा ऑपरेशन, एक लाख का जुर्माना

हमें फॉलो करें एम्स को महंगा पड़ा ऑपरेशन, एक लाख का जुर्माना
नई दिल्ली , रविवार, 19 जून 2016 (11:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपभोक्ता फोरम ने एक बच्ची के आंख के उपचार में लापरवाही बरतने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान एम्स को बच्ची के माता-पिता को 1 लाख रुपए अदा करने का निर्देश दिया है।
 
न्यायमूर्ति एनके गोयल की अध्यक्षता वाली 'दक्षिण दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच' की पीठ ने अस्पताल को हरियाणा की रहने वाली बेबी प्रियंका के माता-पिता को रकम भुगतान करने का निर्देश दिया है और यह उल्लेख किया है कि बच्ची की बाईं आंख में कॉर्निया प्रत्यारोपण के लिए 3 बार की गई सर्जरी बिना किसी समुचित देखभाल और सावधानी के की गई जिसके कारण यह ऑपरेशन हर बार असफल रहा।
 
फोरम ने कहा कि बच्ची की बाईं आंख में लगातार 3 बार कॉर्निया प्रत्यारोपण के ऑपरेशन का असफल होना यह दिखाता है कि एम्स के डॉक्टरों ने मरीज का सही उपचार नहीं किया जिसकी वहां के चिकित्सकीय विशेषज्ञों से उम्मीद थी और डॉक्टरों की लापरवाही का ही नतीजा था कि कॉर्निया प्रत्यारोपण सफल नहीं हो पाया। 
 
उन्होंने बताया कि इसलिए हमने विरोधी पक्षों (एम्स और उसके डॉक्टरों) को सेवा में कमी का दोषी पाया है तथा इसी कारण हम एम्स को पीड़ित के माता-पिता को 1 लाख रुपए के मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश देते हैं। बहरहाल, एम्स ने इन आरोपों से इंकार किया है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम आदमी को किराना की फिक्र, भाजपा कर रही कैराना का जिक्र : लालू