Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरेली में घर में लगी आग में छह बच्चों की मौत

हमें फॉलो करें बरेली में घर में लगी आग में छह बच्चों की मौत
बरेली , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (10:38 IST)
बरेली। उत्तरप्रदेश में बरेली शहर के बीचोबीच किला क्षेत्र में शुक्रवार तड़के घर में आग लगने से एक ही परिवार की 4 सगी बहनें और 2 उनके यहां आए भाई-बहनों की जलने से मृत्यु हो गई।

सूत्रों ने यहां बताया कि किला क्षेत्र के छावनी इलाके में कालीधाम मंदिर के पास राजू कश्यप के घर में आग लगी देख मोहल्ले वालों ने तत्काल फायर सेवा को फोन किया और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया तभी अचानक खपरैल से बनी घर की छत गिर गई।

इस बीच बरेली के अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में अग्निशमन दल ने आग बुझाई। बचाव के दौरान अंदर से झुलसे हुए लोगो को बाहर निकाला गया।

अग्निशमन अधिकारी यादव ने बताया कि घर के अंदर से 6 शव निकाले गए जिनमें कश्यप की पुत्री सलोनी (17), संजना (15), भूरी (10) और दुर्गा (8) के अलावा महिमा (9) और देबू (7) जो सगे भाई-बहन हैं। वे राजू कश्यप के भानजी और भानजा हैं। दोनों बच्चे अपने मामा के यहां आए हुए थे।

उन्होंने बताया कि राजू कश्यप अपनी पत्नी रानी के साथ शादी में शामिल होने रिश्तेदारी में पीलीभीत गया हुआ था। शुक्रवार सुबह 3 बजे राजू कश्यप का 22 वर्षीय बेटा संगम बर्फ की फैक्टरी में ड्यूटी पर जाने को मोमबत्ती जलाकर तैयार हुआ था।

ड्यूटी पर जाने से पहले उसकी बहन संगम ने बहन सलोनी को जगाकर कहा कि वह ड्यूटी जा रहा है। अंदर से कुंडी बंद करके मोमबत्ती बुझाकर सो जाना। नींद भरी होने के कारण सलोनी कुंडी लगाकर सो गई लेकिन मोमबत्ती नहीं बुझाई और उससे घर में आग लग गई।  सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ताज के दीदार का मौका गंवाने से ओबामा निराश