Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में घना कोहरा, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

हमें फॉलो करें दिल्ली में घना कोहरा, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
नई दिल्ली , शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (11:21 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह कोहरे की चादर से लिपटी रही। यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग और पालम में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दृश्यता क्रमश: 300 मीटर और 200 मीटर रहा।
 
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से 52 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि 7 अन्य ट्रेनों के परिचालन का समय दोबारा तय किया गया है। दिल्ली हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि यहां उड़ानें सामान्य हैं।
 
मौसम अधिकारी ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर वातावरण में 97 प्रतिशत नमी दर्ज की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसराइल को बड़ा झटका, संयुक्त राष्ट्र ने अवैध झुग्गियां हटाने को कहा