Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबाड़ में करोड़ों रुपए का सोना...

हमें फॉलो करें कबाड़ में करोड़ों रुपए का सोना...
भुज , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (12:00 IST)
भुज। गुजरात में दुबई से तस्करी कर समुद्र के रास्ते लाए गए सोने की एक बड़ी खेप की बरामदगी के तहत कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के कस्टम विभाग के दल ने कबाड़ में छुपाकर लाया गया करीब आठ करोड़ रुपए कीमत का 27 किलो सोना बरामद किया है।
 
ज्ञातव्य है कि इससे लगभग दो माह पहले ही इसी बंदरगाह के जरिये दुबई से ही तस्करी कर मुर्गी फार्म के उपकरण में छुपाकर लाए गए 52 किलो ठोस सोने की बरामदगी की गई थी। 
 
नवीनतम छापेमारी में शामिल कस्टम के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहमदाबाद में स्टील तथा वजन लेने और नोट गिनने की मशीन बनाने वाली एक कंपनी ने हेवी मेटल स्क्रैप भरा यह कंटेनर इंट्री बिल नंबर 245808 (14 जुलाई) के मार्फत गांधीधाम के कस्टम्स एजेंट हाउस अरिहंत शिपिंग के जरिए आयात किया था।
 
फ्रेट स्टेशन में रखे इस कंटेनर की जांच करने पर इसमें 27 किलो ठोस सोना पाया गया। अनाधिकारिक रिपोर्ट में सोने का वजन 24 किलो बताया गया था, जबकि वास्तविक बरामदगी उससे तीन किलो यानी मूल्य के लिहाज से करीब एक करोड रुपए की अधिक है। इस मामले में विस्तृत पड़ताल और दोषियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
इससे पहले मई माह में मुर्गी फार्म के उपकरण एग इन्क्यूबेटर में छुपाकर लाया गया 15 करोड़ का 52 किलो सोना राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने बरामद किया था। इस मामले में दिल्ली के एक व्यवसायी हरनेकसिंह को 13 मई को इस सिलसिले में पकड़ा गया था। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश से तबाही! मध्यप्रदेश के बैतूल में आंधी, बारिश से फसलें बर्बाद...