Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में तनावपूर्ण शांति, मृतक संख्या 10

हमें फॉलो करें गुजरात में तनावपूर्ण शांति, मृतक संख्या 10
अहमदाबाद , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (20:18 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में पटेल समुदाय की ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान दो दिन तक हिंसा के बाद आज तनावपूर्ण शांति रही, जहां हार्दिक पटेल ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी, वहीं हिंसा में मृतक संख्या 10 पहुंच गई।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 साल के हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की शांति की अपीलों के बावजूद आज अपना आक्रामक रख जारी रखा और अपने समुदाय के किसानों से शहरों में सब्जियों तथा दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति नहीं करने और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग का समर्थन करने को कहा।
 
उन्होंने राज्य में फैली हिंसा में मारे गए समुदाय के प्रत्येक सदस्य के परिजनों को 35-35 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। गुजरात विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा, जहां नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी विधायकों को सदन से दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया।
 
कल से राज्य में तैनात सेना ने अहमदाबाद में फ्लैग मार्च किया ताकि लोगों में हिंसा के बाद विश्वास का माहौल पैदा हो। सूरत और मेहसाणा में भी सेना तैनात की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आज रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा जहां कम से कम आठ स्थानों पर प्रदर्शनकारी पटरी उखाड़ चुके हैं।
 
जिला कलेक्टर राजकुमार बेनीवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'पूरे अहमदाबाद जिले से आज कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। सरकारी और निजी कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शॉपिंग कांप्लेक्स और दुकानें खुली रहीं।' 
 
बेनीवाल ने कहा, ‘सड़क यातायात भी सामान्य है। हालात नियंत्रण में हैं और शहर में शांति व्याप्त है।’ उन्होंने कहा कि सेना की पांच कंपनियों ने (करीब 500 जवानों ने) हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi