Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात तट पर 1000 मरीन कमांडो तैनात

हमें फॉलो करें गुजरात तट पर 1000 मरीन कमांडो तैनात
, सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (14:38 IST)
अहमदाबाद। देश में अपनी तरह के पहले प्रयास के तहत गुजरात अपनी 1600 किलोमीटर लंबी तटरेखा की सुरक्षा के लिए ‘जल-थल दोनों में सक्रिय’ रहने वाले 1000 मरीन कमांडो की तैनाती समुद्र एवं तट के रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण ठिकानों पर कर रहा है ताकि घुसपैठ और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।

गुजरात के अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) एसके नंदा ने बताया कि इसके लिए 50 प्रतिशत कमांडो की नियुक्ति मौजूदा राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) से की जाएगी।

नंदा ने कहा कि हमारे तट की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले 1000 कमांडो में से 50 प्रतिशत कमांडो मौजूदा एसआरपी इकाइयों से आएंगे जबकि शेष 50 प्रतिशत को एक अलग नियुक्ति प्रक्रिया के तहत शामिल किया जाएगा। वे समुद्र और जमीन दोनों पर नजर रखेंगे।

पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने कहा कि यह कमांडो बल राज्य के तट के विभिन्न स्थानों पर मरीन पुलिस चौकियों से इतर होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi