Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्वालियर में हत्यारों पर टूट पड़ी गाय, मगर...

हमें फॉलो करें ग्वालियर में हत्यारों पर टूट पड़ी गाय, मगर...
, शुक्रवार, 13 मई 2016 (19:50 IST)
ग्वालियर। ग्वालियर में ऐसी घटना हुई जिसने इंसान और जानवरों के बीच का फर्क साफ कर दिया। यहां रिश्तेदारों ने नाबालिग लड़की की लव मैरिज से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी, तभी वहां खड़ी गाय ने हमलावरों पर ही हमला बोलकर दिया। हालांकि हत्यारे अपने मकसद में कामयाब हो ही गए।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग बेटी के प्रेम विवाह से पिता और चाचा इतने खफा हुए कि उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आश्रम में मौजूद अन्य लोगों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उनको भी घायल कर दिया।
 
कांचमील इलाके में स्थित शांतिनिकेतन आश्रम में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां रहने वाली नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल बामौर निवासी नाबालिग लड़की सीमा गुर्जर ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था, सीमा की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था जहां सीमा ने अपने परिवार वालों के साथ जाने से इंकार कर दिया था। लिहाजा कोर्ट ने सीमा को नारी निकेतन भेजा था नारी निकेतन से 16 फरवरी को सीमा को कांचमील स्थित शांतिनिकेतन आश्रम मे भिजवा दिया था।
 
शुक्रवार सुबह सीमा के पिता कल्याण सिंह गुर्जर, चाचा लाखन सिंह गुर्जर और भाई तीनों आश्रम पर पहुंचे। मुलाकात के बहाने पहुंचे पिता और चाचा ने थोड़ी देर तक सीमा से बातचीत की फिर अचानक दोनों ने सीमा को दबोच लिया और तीसरे ने सरिया और चाकू के वार से उसे मौत के घाट उतार दिया।
 
इसी दौरान मौके पर मौजूद एक बेजुबान गाय को लगा कि उसके बछड़े को मारने की कोशिश हो रही है। उसने अपने बछड़े को बचाने के लिए हत्यारे पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मन की आंखों से पढ़ ली दुनियाभर की किताबें...