Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्यादा लोकप्रिय कौन- खंडूरी या रावत...

हमें फॉलो करें ज्यादा लोकप्रिय कौन- खंडूरी या रावत...
देहरादून , शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (14:53 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के शीर्ष लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर यह सवाल पूछकर लोगों को एक अलग तरह की बहस में उलझा दिया कि ‘मित्रों, इन दोनों में से कौन ज्यादा लोकप्रिय है? भुवन चंद्र खंडूरी या हरीश रावत।'
 
ज्यादातर लोगों ने अपनी राय मौजूदा भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के पक्ष में व्यक्त की है जिससे सत्ताधारी कांग्रेस और मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थकों में कुछ बेचैनी हो गई है और वे दोनों नेताओं के बीच तुलना को ठीक नहीं मानते।
 
दो दिन पहले पोस्ट किए गए नेगी के सवाल के जवाब में खंडूरी के एक प्रशंसक गणेश नौटियाल ने कहा कि खंडूरीजी अगर 10 साल रहते तो थोड़ा-बहुत सुधार जरूर आता। एक अन्य समर्थक विनोद रौथांण का कहना है कि राज्य को दो कदम आगे बढ़ाने का प्रयास तिवारीजी ने किया। उसके बाद जितने भी आए, किसी ने भी राज्य के विकास में कोई भागीदारी नहीं की। हां, खंडूरीजी कुछ करते, उसका समय उन्हें नहीं दिया गया। उनकी ईमानदारी आज भी लोग याद करते हैं।
 
हालांकि कुछ लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत को यह कहते हुए ज्यादा लोकप्रिय करार दिया है कि रावत एक राजनेता हैं और खंडूरी एक आर्मी जनरल और दोनों की लोकप्रियता में कोई तुलना नहीं हो सकती।
 
रावत के एक समर्थक ने लिखा है कि इन दोनों में कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि एक आर्मी जनरल है और दूसरा राजनीतिज्ञ। रावत के एक अन्य प्रशंसक राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि ‘लोकप्रिय तो हरीश रावत हैं। खंडूरीजी मेजर जनरल हैं, लोकप्रिय नहीं हैं। हरीश रावत की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेताओं से की जानी चाहिए।'
 
हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर रावत सरकार में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाली और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश ने सिर्फ इतना कहा कि दोनों नेताओं की तुलना नहीं की जा सकती, किसी में कुछ गुण हैं और दूसरे में कुछ और।
 
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में कौन ज्यादा लोकप्रिय है, इस बहस में आम जनता को पड़ने दीजिए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। एक मेरा मुख्यमंत्री है लेकिन मुझे खंडूरीजी से भी कोई शिकायत नहीं है। किसी में कुछ गुण है और दूसरे में कुछ और।
 
वहीं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि इस बात में कहीं कोई दो राय नहीं हो सकती कि लोगों के बीच खंडूरी, रावत से ज्यादा लोकप्रिय हैं।
 
उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक नेगी ने वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनावों से ऐन पहले ‘नौछमी नरैणा’ गाकर बहुत सुर्खियां बटोरी थी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi