Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाल से भीख मांगने वृंदावन आती हैं विधवाएं : हेमा मालिनी

हमें फॉलो करें बंगाल से भीख मांगने वृंदावन आती हैं विधवाएं : हेमा मालिनी
, गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (11:03 IST)
मथुरा। भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि बंगाल और बिहार की विधवाओं को वृंदावन में आकर भीड़ नहीं बढ़ानी चाहिए। इस टिप्पणी को संवेदनहीन मानते हुए हेमा मालिनी की कड़ी आलोचना हो रही है। संवेदनशीलता की हदों को पार करते हुए मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वृंदावन की विधवाओं के पास बढ़िया बैंक बैलेंस होता है, अच्छी आय होती है, बढ़िया बिस्तर होते हैं लेकिन वे आदतन भीख मांगती हैं।

वृंदावन में कई विधवा आश्रम हैं जहां पूरे उत्तर और पूर्व भारत से विधवाएं आकर रहती हैं। ये ऐसी महिलाएं होती हैं जिन्हें उनके घरवाले निकाल देते हैं या छोड़ देते हैं। 65 वर्षीय हेमा मालिनी ने सोमवार को यह बयान दिया था।

उन्होंने कहा, 'वृंदावन में 40 हाजार विधवाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि शहर में और विधवाओं के लिए जगह है। इनकी बड़ी तादाद बंगाल से आ रही है। यह ठीक नहीं है। वे बंगाल में ही क्यों नहीं रहतीं? वहां भी बहुत अच्छे मंदिर हैं। ऐसा ही बिहार में है।'

एक खस्त हाल आश्रम का दौरा करने के बाद हेमा मालिनी ने कहा कि वे इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगी। हेमा मालिनी पहली बार लोकसभा पहुंची हैं। कुछ समय पहले उनके क्षेत्र के लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि सांसद महोदया लापता हैं क्योंकि वे अपने क्षेत्र में आती ही नहीं। संसद में कम मौजूदगी के लिए भी उनकी आलोचना होती रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi